होटल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

होटल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
लालसोट थाना पुलिस की कार्रवाई, तीसरे की तलाश जारी

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा। लालसोट शहर के एक होटल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में लालसोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी श्योनंदा निवासी 25 वर्षीय लोकेश मीणा तथा होटल संचालक 25 वर्षीय कमल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। मामले की जांच डिप्टी एसपी दिलीप मीणा के नेतृत्व में की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ सामने आ रही हैं। वहीं, शहरवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।