राजस्व मंत्री मीणा के प्रयास रंग लाए, प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र अब प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा भी होगा

 

प्रतापगढ़। पूर्व में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रेषित किए गए पत्र के द्वारा यह जानकारी दी गई कि प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा जिलों में अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र नहीं आता है। जिससे स्थानीय परीक्षार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

इसी संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को निर्देशित कर इस समस्या का समाधान किया गया। प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र अब से प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा जिलों में भी रहेगा।
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई दी है ।