Voice of pratapgarh news ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट शहर के
महाराजपुरा तलावगांव स्थित राजकीय श्रीकृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी।
इस परीक्षा का समापन 27 जनवरी को होगा ।
प्राचार्य हजारीलाल बैरवा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए शास्त्री प्रथम सेमेस्टर में 226 परीक्षार्थी व शास्त्री तृतीय सेमेस्टर में 202 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनकी पूर्णतया तैयारी महाविद्यालय प्रशासन ने कर ली है । परीक्षा की प्रथम पारी का समय प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक व द्वितीय पारी का समय 2.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा। सहायक आचार्य रमेश बूड़ला स्वयं सेवक सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ नागौर ने कहा है कि आज या कल में प्रवेश पत्र डल जाएंगे। सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डलते ही तत्काल प्रवेश पत्र डाउनलोड करे और किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो महाविद्यालय में समय रहते संपर्क करे ताकि प्रवेश पत्र में संशोधन करवा सके।
