Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिले में कई जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों ने उपस्थित हो अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के भेख भंडारी संत शंभूराम महाराज का जन्मोत्सव संत विनोदीराम रामस्नेही गौशाला दलोट में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। रामद्वारा ट्रस्ट की सचिव रतन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतापगढ़ क्षेत्र से बहुत बड़ी संख्या में भक्तों का संत विनोदीराम रामस्नेही गौशाला दलोट में जाना हुआ जहां पर गौ माता का पूजन कर आयोजन का शुभारंभ हुआ। उसके पश्चात भक्तों का सम्मेलन हुआ संत के प्रवचन के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया सभी भक्तों एवं मंडलों द्वारा संत का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
