अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज जोन चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित मंत्री शर्मा ने पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना से लिया आशीर्वाद

पूर्व मंत्री आंजना ने नवनिर्वाचित मंत्री शर्मा को ओपर्णा ओढ़ाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार

निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के पेच एरिया स्थित कार्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज जोन चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मंत्री आंजना ने नवनिर्वाचित मंत्री सत्यनारायण शर्मा को ओपर्णा को ओढ़ाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा करा कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज जोन चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ के चुनाव आसावरा माताजी में संपन्न हुए।जिसमें मंत्री पद के लिए 3126 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया जिसमें से सत्यनारायण मेनारिया को 1712 मत एवं श्यामलाल मेनारिया को 1237 मत प्राप्त हुए एवं 177 मत निरस्त हुए। मतगणना के पश्चात चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया ने 475 मतों से सत्यनारायण शर्मा धीनवा को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया।

नवनिर्वाचित मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सोमवार को निंबाहेड़ा में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के कार्यालय पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना ने सत्यनारायण शर्मा को बधाई देते हुए सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, धीनवा के पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल शर्मा,जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान, छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद जावेद खान, चांदमल शर्मा धीनवा, नारायण लाल मेनारिया बोरा खेड़ी, विशाल शर्मा धीनवा,संजय उपाध्याय भट्ट कोटड़ी,सुरेश मीणा,आशुतोष टांक,राहुल सुथार, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन इत्यादि ने भी नवनिर्वाचित मंत्री सत्यनारायण शर्मा को ओपर्णा ओढ़ाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।