Voice of Pratapgarh News ✍️ एजाज अहमद
धरियावद। पुराना छात्रावास मैं आयोजित भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की संगठनात्मक चुनाव की कार्यशाला संगठन प्रभारी हार्दिक छोरियां के आथित्य में संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए संगठन ने सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष बूथ समिति पन्ना प्रमुख बनाने के लिए बूथ प्रभारी नियुक्त किये है जो की बूथ पर बैठक कर बूथ समिति बनाएंगे फिर बूथ अध्यक्ष बनेंगे धरियावद नगर मंडल के दो शक्ति केंद्र प्रभारी बंटी शर्मा व रमेश कोठारी को नियुक्त किया।
बैठक मे लेंस उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी वरिष्ठ नेता मांगीलाल सुथार रमेश राजमल पालीवाल हरगोविंद चौधरी प्रकाश दोषी रजत पारीक बंटी सरिया अमित दोषी करन प्रजापत अनवर खान शम्भूलाल मीणा आदि उपस्थिति रहे।
