चांदसेन के राजकीय विद्यालय में विविध प्रजातियों के पौधे रोपे

Voice of pratapgarh News✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

हरियालो राजस्थान व “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियों व शिक्षकों ने लिया संरक्षण का संकल्प
दौसा।उपखंड क्षेत्र के चांदसेन गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को हरियालो राजस्थान अभियान एवं “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।

ग्रामवासियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने निभाई जिम्मेदारी
कार्यक्रम में ग्रामवासियों, अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र को हराभरा व पर्यावरण के अनुकूल बनाने का संकल्प लिया। सभी ने न केवल पौधे लगाए बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी अपने-अपने स्तर पर ली।
वृक्षारोपण के दौरान आम, अमरूद, अर्जुन, केतकी, चंपा, अशोक व शीशम जैसी विविध प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। समाजसेवियों और शिक्षकों ने दी प्रेरणा इस अवसर पर समाजसेवी विजय नारायण शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभूलाल मीणा, उपप्रधानाचार्य रेनू शर्मा, व्याख्याता लोकेश शर्मा, वृक्षारोपण प्रभारी दिनेश कुमार पारीक सहित अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।

छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
कार्यक्रम में रमेश चंद्र मीणा, पुष्पा मीणा, केशांति मीणा, हंसराज गुप्ता, महेश कुमार सहित समस्त स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी ने पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई और पेड़-पौधों की सेवा को ही सच्चा पर्यावरण पर्व बताया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते समाजसेवी एवं शिक्षकगण। वृक्ष संरक्षण का संकल्प लेते छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी।

Recent Posts