Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दौसा के तत्वावधान में बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन लालसोट में शुरू हो गया है। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7, 8, 9, 14 और 15 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।
लालसोट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक को पीएमश्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालसोट के सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण का प्रथम सत्र सम्पन्न हुआ। इस सत्र में भाग संख्या 1 से 53 तक के बीएलओ ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लालसोट विजेंद्र कुमार मीणा, रामगढ़ पचवारा के उपखंड अधिकारी बद्री नारायण मीणा एवं तहसीलदार लालसोट अमितेश मीणा मौजूद रहे। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर रामनिवास मीणा, राजेश मिश्रा, शंभूदयाल मीणा एवं पूरण बैरवा द्वारा किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाग संख्या 54 से 106 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण 8 जुलाई को, 107 से 159 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण 9 जुलाई को, 160 से 212 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण 14 जुलाई को, तथा 213 से 263 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान रमेश चंद शर्मा, वीरेंद्र कुमार जैन, विमलेश गुप्ता, राकेश मीणा, विनोद गुर्जर एवं चिरंजीलाल माली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण आगामी निर्वाचनों की तैयारियों को लेकर बीएलओ की भूमिका को सशक्त करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
