नीरू मालनिया का स्वागत युवा नेतृत्व से लोगों में उत्साह

नगर उपाध्यक्ष बनने पर जगह-जगह हुआ अभिनंदन

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट ब्राह्मण महासंघ युवा इकाई के नवनिर्वाचित नगर उपाध्यक्ष नीरू मालनिया का मंगलवार को शहर में विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। मालनिया के पदभार ग्रहण करने के बाद से क्षेत्र के युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बड़ाया धर्मशाला के सामने दीपक मेडिकल स्टोर पर नागरिकों ने मालनिया का माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

इस अवसर पर दीपक मिश्रा, विष्णु कुमार गोयल, बत्तीलाल सैनी, मीठालाल सैनी, प्रेम शर्मा, सीताराम सैनी, मोंटू अवस्थी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लोगों का मानना है कि नीरू मालनिया के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की युवा इकाई को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

Recent Posts