प्रतिभा को तराशने वाला मंच बना समर कैंप

 

नन्हीं कलाओं से भरा हुनर, बेटियों ने दिखाया कमाल
प्रतिभा तलाशेंगे तो दिखेंगी खामियां, तराशेंगे तो दिखेंगी खूबियां – अनुराग प्रिय शर्मा

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को राजकीय बालिका विद्यालय में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।समारोह की खास बात रही बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनके हुनर की झलक देती प्रदर्शनी, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

सेवाओं के लिए सम्मानित हुए विशेषज्ञ
डांस आर्टिस्ट सोनाली साहू, मेकअप आर्टिस्ट भारती सैनी, सिलाई प्रशिक्षिका सलोनी शर्मा और मेंहदी आर्टिस्ट गरिमा सैनी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मंच पर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।

बेटियों को मिल रहे हैं पंख-सीबीईओ
मुख्य अतिथि सीबीईओ सत्यनारायण मीणा ने कहा, स्काउट गाइड संगठन ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है। इन नन्हीं आंखों में जो सपने हैं, उन्हें उड़ान देने का मंच यही है।

प्रतिभा को तराशने वाला कैप
शिविर संचालक अनुराग प्रिय शर्मा ने कहा, यह मंच किस्मत नहीं, मेहनत और जज्बे से सफलता दिलाता है। जिनके हाथों ने कभी मेंहदी की कुप्पी नहीं पकड़ी, वे आज दुल्हन की मेंहदी रचाने लायक बन गईं।

रुचि की पहचान जरूरी – सचिव
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने कहा, जब बच्चों से उनकी रुचि पूछते हैं, तो जवाब नहीं आता। इस कैंप ने उस मौन को स्वर देने का प्रयास किया है।

प्रदर्शनी में दिखा हुनर का रंग
शिविर के दौरान तैयार किए गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे मंचस्थ अतिथियों सीबीईओ अभिन्नदन त्रिवेदी, पत्रकार मनोज जोशी, गिरधारी साहू, अनुराग सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने देखा। सभी ने बालिकाओं के कार्य को खूब सराहा।

हर सपने को पंख देने को तैयार है स्थानीय संघ
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए व्याख्याता सियाराम शरण शर्मा ने कहा कि भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बच्चों के हर सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।

Recent Posts