श्रीराम परिवार व हनुमान मंदिर का षष्ठम पाटोत्सव 18-19 मई को, भजन, रुद्राभिषेक व महाप्रसादी का आयोजन

श्रीराम परिवार व हनुमान मंदिर का षष्ठम पाटोत्सव 18-19 मई को, भजन, रुद्राभिषेक व महाप्रसादी का आयोजन
— ब्रह्मपुरी, चौण्डियावास में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं को आमंत्रण

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।लालसोट। ब्रह्मपुरी, चौण्डियावास स्थित श्रीराम परिवार व हनुमान मंदिर का षष्ठम पाटोत्सव आगामी 18 एवं 19 मई को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना हुआ है।

आयोजक कृष्णावत तिवाड़ी परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार, 18 मई 2025 को मंदिर प्रांगण में अखण्ड रामचरितमानस पारायण एवं सहस्त्र पुष्पार्चन का आयोजन होगा। साथ ही, रात्रि 8 बजे से भजनांजली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति रस में डूबे भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन, सोमवार, 19 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से रुद्राभिषेक एवं शाम 5 बजे पूर्णाहुति के उपरांत महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने भक्तों से समय पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।