मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
आधा दर्जन से अधिक वारदात का खुलासा, चोरी की सात मोेटरसाईकिल बरामद
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व नीमच जिले से की बाईक चोरी
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात मोेटरसाईकिलें बरामद की है। आरोपियों से आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। कस्बा बेगूं से तीन, चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल से दो, भीलवाड़ा हॉस्पिटल से एक व नीमच के रतनगढ़ से एक बाईक चोरी की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले के आम्बा थाना बड़लियास निवासी रमेशचन्द्र लौहार की मोटरसाईकिल नया बस स्टेण्ड बेगूं से कोई अज्ञात बदमाश चूराकर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रामदयाल के जिम्मे किया गया। उक्त चोरी को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामदयाल, कानि. रमेशचन्द्र, विजय व मनोहर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति देवकरण उर्फ देवराज उर्फ सानू उर्फ सानिया गर्ग व रोहित मेवाड़ा दोनो चोरी की मोटरसाईकिल लेकर काटून्दा से बेगू की तरफ आ रहे है और चोरी की मोटरसाईकिल सस्ते दाम मे बेचने की फिराक मे है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नया बस स्टेण्ड बेगू पहुच कोर्ट परिसर के सामने नाकाबन्दी करते हुए आरोपी देवकरण उर्फ देवराज उर्फ सानू उर्फ सानिया पुत्र कैलाशचन्द्र गर्ग निवासी खुर्रा बाजार बेगूू थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ व रोहित मेवाड़ा पुत्र राजकुमार मेवाडा निवासी खुर्रा बाजार बेगू थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ के कब्जे से नया बस स्टेण्ड बेगू से चोरी की हुई मोटरसाईकिल सहित धरदबोचा।
दोनो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा प्रकरण मे बाईक चोरी करना बताया, जो कि उनके कब्जे से बरामद की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर अनुसन्धान किया गया। पूूछताछ के दौराने दोनो आरोपियों द्वारा कस्बा बेगू मे सरकारी हास्पीटल से हीरो स्पेलण्डर, नीलकण्ठ महादेव मन्दिर बेगू से बजाज मोटरसाईकिल व नया बस स्टेण्ड बेगू से एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल चोरी की गई, दो मोटरसाईकिल सावरियाजी हास्पीटल थाना क्षैत्र सदर चित्तौड़गढ, एक मोटरसाईकिल भीलवाड़ा माहात्मा गाधी हास्पीटल व एक मोटरसाईकिल थाना क्षै़त्र रतनगढ जिला नीमच म.प्र. से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनकी निशादेही से अलग अलग स्थानो से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी उक्त मोटरसाईकिलो को सस्ते दामो मे बेचने की फिराक मे थे। जिनको गठित टीम द्वारा धरदबोचा गया।
तरीका वारदातः- उक्त दोनो अभियुक्तगण द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी कर मोटरसाईकिल चोरी करना एवम् सस्ते दामो मे बेच कर शराब पीना व अपने महगे शौक पूरे करना।
