जिला कलक्टर ने चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण, सफाई और कूलर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को जिला राजकीय चिकित्सालय, महिला एवं बाल चिकित्सालय एवं जिला सांवलिया जी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आउटडोर में मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान मरीजों के परिजनों द्वारा ब्लड बैंक में रक्त की कमी और 108 एंबुलेंस की उपलब्धता में समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ वार्डों में शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई, जिस पर पीएमओ को तत्काल सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही वार्डों में ठंडक के लिए पर्याप्त कूलर नहीं पाए जाने पर कूलर की संख्या बढ़ाने हेतु भी निर्देश जारी किए गए हैं।
ब्लड बैंक में रक्त की कमी की समस्या पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्होंने पीएमओ को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जाए। वहीं महिला एवं बाल चिकित्सालय में 108 एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता न होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि इमरजेंसी में मरीजों को अन्यत्र चिकित्सा सुविधा हेतु समय पर एंबुलेंस मुहैया करवाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. जगदीश चौधरी एवं डॉ. राजेश स्वामी उपस्थित रहे।
