अक्षय तृतीया पर मंदबुद्धि बच्चों, बुजुर्ग, महिलाओं को किये फल वितरित

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा!सर्वम प्रयत्नशील फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया पर मंदबुद्धि गृह पर बच्चो के साथ एक प्रोग्राम रखा गया जिसमें बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाओं को फल, लस्सी वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रानी गर्ग ,आगरा रोड इकाई की अध्यक्ष प्रीती अग्रवाल,छवि गर्ग, अर्चना ,वैशाली ,बरखा ,श्रद्धा , मीना मौजूद रही।