दोसा सांसद विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री ने की शिरकत
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा। लालसोट के संवासा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का रविवार को लोकार्पण समारोह सवांसा सरपंच ममता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, दोसा विधायक दीनदयाल बेरवा सहित अन्य पदाधिकारीओ ने शिरकत की।
इस मौके पर अतिथियों व वक्ताओं ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया । दोसा सांसद ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने समानता, न्याय और सामाजिक सुधार के जो आदर्श हमें दिए है वे हमारे मार्गदर्शक हैं। उनका संघर्ष और योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग शामिल रहे।
