ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन- प्रशासनिक अधिकारियों को दिया न्यौता

ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर घर निमंत्रण

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। ब्राह्मण समाज लालसोट के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम मन्दिर ट्रस्ट लालसोट द्वारा 6 अप्रेल,2025 रामनवमी रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आयोजन समिति सदस्यों द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विप्र जनों को घर- घर जाकर न्यौता दिया जा रहा है। विप्र सियाराम शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्यों ने बुधवार को जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सागर राणा, सी ओ रवि प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रण देते हुए विवाह सम्मेलन में पधारने के लिए निवेदन किया। वही ग्रामीण क्षेत्र में डिडवाना , अमराबाद, दयालपुरा, टापरिया, नवरंगपुरा, बिदरखा, भयपुर, रामगढ़ पचवारा, पट्टी किशोरपुरा, सूरतपुरा, किशनपुरा, भैंरुवास आदि गांवों में जाकर विप्र जनों को न्योता दिया। साथ ही शहरी क्षेत्र में न्यू कालोनी, कुलदीप नगर, हनुमान वाटिका, गणेश कालोनी, गणपति नगर , दादू वाटिका, साधक कालोनी, कबीर कालोनी,खारला ढाणी आदि में सभी विप्र परिवारों को निमंत्रण देते समय तन मन धन से सहयोग की अपील करते हुए 6 अप्रैल को पूरे दिन सपरिवार विवाह सम्मेलन में पधारने , व्यवस्थाओं को संभालने का निवेदन किया। विप्र जन स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग व उपहार सामग्री भेंट करने के लिए भी आगे आ रहें हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, ट्रस्ट अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, बालमुकुंद शर्मा, राकेश सेडूलाई, संजय उपाध्याय, महेश चांदपुर, ओम प्रकाश गोल , अशोक व्यास, सुनील खारला राजेन्द्र डोब, राधामोहन मिश्रा, रमेश पंडा, मुरारी पुरोहित, नरेन्द्र पंडा, लक्ष्मी नारायण पुरोहित, संतोष टोरडी, राजेश जिंद, अविनाश रिवाली, सुनील पंचोली, एल एन भारद्वाज, अमित उपाध्याय, गिर्राज सेडूलाई, गिर्राज निर्झरना, धनराज जोशी, अनुराग प्रिय शर्मा, विमलेश गौतम, अतुल होदायली, मुकेश पुरोहित, मनोहर लिवाली, राम प्रसाद शर्मा, मुकेश डोब, गोविन्द बगड़ी, राजेन्द्र श्यामपुरा, दिनेश आसीका, महेश बैंक वाले, राजेन्द्र ढंढ, आशुतोष बौली, मनमोहन शर्मा, योगेश पीपल्दा ने घर घर जाकर निमंत्रण दिया।