महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में होंगे विभिन्न आयोजन
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। महावीर जैन मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया गया।
महावीर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र दोशी ने बताया कि 23 मार्च को महावीर जैन महिला मंडल के तत्वावधान में प्रातः सवा छह बजे से मांगलिक धाम में योग दिवस का आयोजन होगा, सुबह दस बजे से जैन प्रोफेशनल फोरम द्वारा प्रभावी वक्ता कैसे बने विषय पर कार्यशाला होगी।
महासचिव सोहनलाल पोखरना के अनुसार महावीर जैन महिला मंडल द्वारा 26 मार्च को दोपहर सवा 12 बजे से मांगलिक धाम में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 29 मार्च को सायंकाल सात बजे से मांगलिक धाम में जैन प्रोफेशनल फोरम के बैनर तले डिजिटल सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता विषयक संगोष्ठी होगी। 30 मार्च को महिला मंडल द्वारा मांगलिक धाम में दोपहर सवा 12 बजे से जैन मेला तथा पाँच अप्रैल को सायंकाल सवा सात बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
महावीर मंडल के कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी के अनुसार 6 अप्रैल को प्रातः सात बजे महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा नाकोडा मंदिर पाडनपोल से रन फॉर अहिंसा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन महावीर मंडल द्वारा सुबह साढ़े दस बजे सांवलिया जी चिकित्सालय में फल वितरण किया जाएगा। 9 अप्रैल को महावीर जैन मंडल एवं जीतो चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मांगलिक धाम में प्रातः आठ बजे से नवकार मंत्र जाप एवं सामायिक दिवस का आयोजन तथा सायंकाल सात बजे से विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा।
प्रचार-प्रसार सचिव डॉ कनक जैन ने बताया कि महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन मंडल द्वारा 10 अप्रैल को विभिन्न उपनगरीय क्षेत्र में प्रातः साढ़े 5 बजे से प्रभात फेरियाँ निकाली जाएगी। खातर महल में नवकारसी के बाद गांधी चौक से प्रातः 8 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो 10 बजे मांगलिक धाम पहुंचेगी जहां मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह के पश्चात सामूहिक स्नेहभोज आयोजित होगा।
