Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट पुलिस थाना प्रकरण में एसटी/एसी सेल जिला दौसा ने कार्यवाही करते हुए 10-10 हजार रुपए के ईनामी हत्या के दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।
आरपीएस मनोहर लाल मीना ने बताया कि मुल्जिम लखनसिंह पुत्र दीवानसिंह मीना, उम्र 24 साल निवासी नारोली चौड थाना बटोदा जिला सवाईमाधोपुर और अरूण उर्फ गोलू पुत्र हंसराज मीना उम्र 20 साल निवासी टोण्ड थाना मलारना डूंगर जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
