लालसोट थाना पुलिस क्यूआरटी एरिया डोमिनेशन की संयुक्त कार्यवाही

 

एक दर्जन वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने क्यूआरटी एवं एरिया डोमिनेशन के संयुक्त नेतृत्व में विशेष पुलिस बल द्वारा इलाका क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन टीमों के कुल 24 अधिकारी/ कर्मियों ने आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों, वारंटी एवं वांछित अपराधियों के संभावित स्थानों पर दबीश देकर करीब एक दर्जन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लालसोट थाना अधिकारी किशन ने बताया कि जगराम पुत्र प्रभु लाल मीणा दुब्बी, मीठालाल पुत्र रामपाल मीणा चौड़ियावास, अतर सिंह पुत्र प्रहलाद गुर्जर दुब्बी ,अजीजुद्दीन पुत्र आमीन मलारना डूंगर, मुकेश सैन पुत्र गोविंद लालसोट, देवेंद्र पुत्र चैतन्य शर्मा लालसोट, हनीफ पुत्र बीरबल मलारना डूंगर ,नमो पुत्र शंकर मीणा करेल, हेमराज पुत्र बाबूलाल मीणा बिहारीपुरा, जंसीराम पुत्र मुनीराम चांदसेन, रवि वर्मा पुत्र लल्लू प्रसाद देवली, रितिक पुत्र राधेश्याम धोबी लालसोट, गणेश पुत्र कमल कंडेरा लालसोट को गिरफ्तार किया है।