voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड के रामगढ़ पचवारा ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रामगढ़ पचवारा में मंगलवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग का शुभारम्भ राहुवास पीईईओ शंभू दयाल मीना, प्रिंसिपल राम जांगिड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया । स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए आह्वान किया की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में स्काउट गाइड जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामगढ़ पचवारा ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय भाग ले, इस दौरान नोडल प्रिंसिपल रामवतार मीना ने संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ पचवारा ब्लॉक में स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ाना चाहिए, उन्होंने सचिव को आश्वस्त किया की रामगढ़ पचवारा ब्लॉक से पूर्ण तैयारी के साथ सहभागिता होगी । इस दौरान प्रिंसिपल श्रीराम जांगिड़ ने कहा की ऐसे अवसर बहुत कम उपलब्ध होते है,जिला रैली में विद्यालय को प्रतिनिधित्व करवाना चाहिए । क्लाइमेट लीडर महेंद्र साहू और यूथ समिति अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने जिला रैली में होनेवाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला, विकास गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान संजय गुप्ता, मूलचंद महावर, सुरेन्द्र जांगिड़,सुरेश रैगर, विश्वबंधु,सुरेश रैगर समेत अन्य उपस्थित रहे ।
