Voice of pratapgarh News✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली की तैयारी के लिए स्काउट गाइड प्रभारियों की बैठक का आयोजन एसीबीईओ विनोद नौनिहाल, नोडल अधिकारी मदन लाल पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई । सर्वप्रथम क्लाइमेट लीडर महेंद्र साहू ने मिर्जापुरा प्रिंसिपल रत्तीराम मीना, दौलतपुरा प्रिंसिपल राजेश मिश्रा, समेल प्रिंसिपल कमलेश बैरवा, टोडा ठेकला प्रिंसिपल रामबाबू ज्योति समेत अन्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया ।
मीटिंग में एसीबीईओ विनोद नौनिहाल ने कहा की लालसोट को अपनी साख के अनुरूप पूर्ण तैयारी के साथ प्रदर्शन करना है । उन्होंने कहा की हमारे स्काउट गाइड ने तमिलनाडु,हरिद्वार, सिक्किम तक भी अपना प्रदर्शन किया है । पीएमश्री प्रिंसिपल मदन पारीक ने कहा की लालसोट को पपलाज माता, मोरेल डैम, हेला ख्याल दंगल को समाहित करते हुए झांकी प्रदर्शन करना चाहिए । इस अवसर पर रत्तीराम मीना ने कहा की हम सभी विभिन्न 24 प्रतियोगिता में पूर्ण तैयारी के साथ भाग ले, सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी पर पूर्ण दक्षता के साथ कार्य करें । क्लाइमेट लीडर महेंद्र साहू ने सभी से कहा की जिला रैली में लालसोट और रामगढ़ पचवारा ब्लॉक मिलकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करे । इस दौरान 31 विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित रहे ।
एडवांस कोर्स के लिए 3स्काउट मास्टर को रवाना किया
इस दौरान सेठ हजारी लाल बिलाला जैन विद्यालय दौलतपुरा से राजेश कसवा, रैगरान बस्ती झापदा से रामखिलाड़ी मीना, एक्सप्लोर एकेडमी से विजेंद्र कुमार माली को माला पहनाकर एडवांस कोर्स के लिए रवाना किया ।
