मोटर साइकिल चोर गिरफतार, चोरी की सात मोटर साइकिल बरामद स्मैक के नशे का आदि होने के कारण की चोरी
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना बस्सी ने वाहन चोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक मोटर साइकिल चोर को गिरफतार किया हैं। बस्सी चिकित्सालय से चोरी गई बाईक के मामले में गिरफ्तार आरोपी से कुल सात मोटर साईकिल बरामद की हैं। आरोपी स्मैक पिने के नशे का आदि होने के कारण दिन के समय रैकी कर बाईक की चोरी करता था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 28 जनवरी को चिकित्सालय बस्सी से एक मोटर साईकिल चोरी हो जाने के मामले में मोटर साईकिल चोर की तलाश व बरामदगी के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी बस्सी मनीष वैष्णव पु.नि. के सुपर विजन मे गठित टीम एएसआई लालचन्द, रोडुलाल, कानि. शोभाग, नन्दकिशोर, लादूलाल व भैरूलाल द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर पारसोली निवासी राजकुमार उर्फ राजु पुत्र हिरालाल मेवाडा कलाल को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल चोरी करने के साथ ही अलग अलग स्थानो से करीब 6 मोटर साइकिले और चोरी करना बताया। आरोपी राजकुमार को गिरफतार किया जाकर उसकी निशानदेही से कुल 7 मोटर साइकिल बरामद की गई, आरोपी से विस्तुत अनुसंधान जारी है। आरोपी राजकुमार स्मैक पिने का नशा करने का आदि होकर दिन के समय भीड भाड वाले इलाके से रैकी कर मोटर साइकिले चोरी करता हैं। उक्त कार्यवाही में बस्सी थाने के कानि. शोभाग की विशेष भूमिका रही।
