बसंत पंचमी पर जागा समाज ने निकाली मंगल कलश यात्रा ओर आराध्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट मुख्यालय पर बसंत पंचमी का उत्साह दिखाई दे रहा है। जगह-जगह बसंत पंचमी पर्व को लेकर आयोजन किए गए। जागा समाज द्वारा राव कुआ स्थित बालाजी मंदिर से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में महिलाएं विशेष परिधान पहने अपने सिर पर मंगल कलश रख मंगल गीत गाते हुए निकली। यह कलश यात्रा शहर के बस स्टैंड, बढ़ाया धर्मशाला ,ज्योतिबा फूले सर्किल होती हुई निकली। बसंत पंचमी पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया गया। जागा समाज की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । आयोजन मे जागा समाज के वरिष्ठ व बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल रही।