जिला कलेक्टर की पहल पर आपदा कोष के लिए स्काउट गाइड ने चलाया जागरूकता अभियान

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में गोल्डन जुबली समारोह 75वें वर्ष के तहत आपदा कोष के लिए 5636 रुपए राशि का संग्रहण किया गया । स्टीकर अभियान की शुरुआत रामगढ़ पचवारा तहसील भवन में तहसीलदार मदन लाल मीना,बैंक मैनेजर नाहर सिंह मीना, रामगढ़ पचवारा पीएम श्री विद्यालय के प्रिंसिपल रामावतार मीना ने अभियान की शुरुआत में डोनेशन कर अभियान को सहयोग प्रदान किया । स्काउट गाइड ने पुलिस थाना, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, हॉस्पिटल, कन्या महाविधालय, में अभियान चलाया गया । इस दौरान दल प्रभारी संयुक्त सचिव निर्मला पारीक, सहायक सचिव गिर्राज मीना, बलराम मीना, हर्ष शर्मा, विजेंद्र कुमार माली के नेतृत्व में कुल 10 टोलियों में 100 स्काउट गाइड ने अभियान चलाया ।

राष्ट्रीय आपदा कोष का निर्माण होगा
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने 7 नवंबर को जारी आदेश में राष्ट्रीय स्तर पर आपदा राहत कोष बनाया जा रहा है, जिसमें राहत कोष का उपयोग विभिन्न आपदाओं के समय किया जाएगा । सहायक सचिव गिर्राज मीना ने बताया की मुख्य जिला आयुक्त एवं सीडीईओ ओम प्रकाश मीना के निर्देशन में स्टीकर की राशि जिला मुख्यालय को जमा करवा दी गई है ।

Recent Posts