प्रहलाद बने हिंदुस्तान स्काउट्स ब्लॉक रामगढ़ पचवारा के अध्यक्ष

 

Voice of pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में हिंदुस्तान स्काउट गाइड ब्लॉक रामगढ़ पचवारा सचिव नवीन शर्मा सुकार ने बताया कि प्रहलाद मीणा भामाशाह को हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स ब्लॉक रामगढ़ पचवारा का अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया गया है। भामाशाह ने कहा की स्काउट टीम के साथ मिलकर स्काउटिंग क्षेत्र रामगढ़ पचवारा में नये आयाम स्थापित किए जाएंगे । सभी विद्यालयों मेँ स्काउट गतिविधियां आयोजित करवाई जायेगी।
अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद मीणा का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर नवीन पांखला, राजेश कुमार गुर्जर, अवधेश शर्मा, सतीश सैन, अमन शर्मा उपस्थित रहें।