राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का रघुवीर सिंह राव को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ऐजाज़ अहमद 

प्रतापगढ़। धरियावद/ राजस्थान शिक्षा सेवा प्रधानाचार्य, उप प्राचार्य व प्राध्यापक संघ का होटल नक्ष जीरो माइल चौराहा प्रतापगढ़ के संयुक्त अधिवेशन में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का रघुवीर सिंह राव को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भाटी व विक्रम कोठारी ने माल्यार्पण व उपरणा धारण कर अभिनन्दन किया गया साथ ही राव के संघटनात्मक गतिविधियों में निष्ठा पुर्वक दी गई सेवाओ को सराहा। राव लंबे समय तक रेसला में संरक्षक का दायित्व निर्वहन करते रहे। राव ने अगले माह हो रही सेवानिवृत्ति के पश्चात भी आजीवन सक्रियता के साथ संगठन की सेवा का संकल्प लिया वे शिक्षकों के हित में नित सँघर्ष व सेवा करते रहेंगे।।इस अवसर पर प्रांतीय रेसला प्रतिनिधि विकास भालोटिया व अलका वैष्णव, केवल लबाना, शिव सिंह चौहान ,रमेश मीणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।