सब जूनियर की सॉफ्टबॉल ट्रायल के लिए खिलाड़ी रवाना: अग्रवाल

 

Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र

सिरोही। सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार 37वी सबजूनियर स्टेट ट्रायल गंगानगर जिले में आयोजित हो रही है,वह से चयनित खिलाड़ी नेशनल टीम में राजस्थान की ओर से खेलेंगे।राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 8/11/24 से 12/11/24 के मध्य श्रीनगर (जम्मू) में खेली जाएगी।
सिरोही की ओर से बालक वर्ग में देवराज सिंह,मानव कुमार,राहुल कुमार व कल्पेश बामनिया व बालिका में कोमल कुंवर ने इस ट्रायल में भाग लिया।कोच के रूप में प्रवीण कुमार साथ रहे।

Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र
सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार 37वी सबजूनियर स्टेट ट्रायल गंगानगर जिले में आयोजित हो रही है,वह से चयनित खिलाड़ी नेशनल टीम में राजस्थान की ओर से खेलेंगे।राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 8/11/24 से 12/11/24 के मध्य श्रीनगर (जम्मू) में खेली जाएगी।
सिरोही की ओर से बालक वर्ग में देवराज सिंह,मानव कुमार,राहुल कुमार व कल्पेश बामनिया व बालिका में कोमल कुंवर ने इस ट्रायल में भाग लिया।कोच के रूप में प्रवीण कुमार साथ रहे।