Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ 172 के भाजपा ग्रामीण मंडल प्रतापगढ़ के गांव गोपालपुरा के बूथ संख्या 13 पर ₹100 माइक्रो डोनेशन के जमा कर सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का फिर से सक्रिय सदस्य बना हूं ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज अरनोद मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित जैन , जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील छोरिया ने भी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की ।
