Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड क्षेत्र लालसोट के झांपदा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते भट्टियां सहित उपकरणों को तोडकर नष्ट कर दिया। साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर मिली 5 हजार लीटर वॉश को भी नष्ट कर दिया। झांपदा थानाधिकारी मदन लाल मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौकीदारों की ढाणी में हथकढ़ शराब बनाने वालो के खिलाफ शुक्रवार को छापा मारकर कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर वॉश को नष्ट कर दिया।
