कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री ने किया हॉस्पिटल का शुभारंभ


Voice of Pratapgarh News ✍️पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को गांधीनगर में एक निजी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया । उन्होंने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, राजेश्वर धाम शिकारबाड़ी जोधपुर के महंत दयाराम महाराज, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट , पूर्व विधायक बद्री लाल जाट , रघु शर्मा , सागर सोनी , हर्षवर्धन सिंह , गौरव त्यागी , नंद किशोर लोहार सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।