Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज समिति के चुनावों के लिए चुनाव मुख्यालय आवरी माता में जो नामांकन फॉर्म प्रस्तुत किए गए थे, वो रविवार दि. 20/10/24 को नामांकन वापस ले सकेंगे l नाम वापसी का समय प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। ,प्रत्याशी स्वयं को मुख्यालय आवरी माता धर्मशाला जाकर वहां से वापसी आवेदन भरकर देना होगा। साथ में जमानत राशि की मूल रसीद और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर आवेदन करना है।
जो लोग आवेदन वापसी फॉर्म नहीं भरेंगे ,उन्हें फिर चुनाव में प्रतिभागी माना जाएगा और रविवार शाम को सभी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा।
ये जानकारी आज राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया ने दी l
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रतापगढ़ से समाज सेवी चन्द्र शेखर मेहता ने भी नामांकन प्रस्तुत किया है l
राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु प्राप्त नामांकन में — राष्ट्रीय
अध्यक्ष पद के लिए
. जसराज मेहता , इंदौर
. ” अम्बा लाल मेनारिया (पा.की मादड़ी )
,धीरज पानेरी (उज्जैन)
, चन्द्र शेखर मेहता,सम्पादक,(प्रतापगढ़)
ललित मेनारिया ( पा.की मादड़ी, उदयपुर)
,बद्रीलाल मेनारिया (गवारडी)
रुपलाल मेनारिया (मावली ) ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की l
महामंत्री पद – के लिए
. सत्यनारायण मेनारिया (सुवानिया)
. भरत मेनारिया ( धिनवा)
. भगवती लाल मेनारिया (खरसाण) ने फॉर्म जमा करवाये l
कोषाध्यक्ष पद – के लिए
औकारलाल तेजावत (गवारडी)
– बंशीलाल मेनारिया (पा.की मादड़ी)
. नारायण लाल मेनारिया (पा-की मादड़ी )
, घनश्याम जोशी (निकुम्भ)
बाबुलाल नागदा(कानाखेड़ा)
. ” भगवतीलाल मेनारिया (खरसाण ) ने अपने फॉर्म प्रस्तुत किए l यह जानकारी चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया ने दी l
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के पूर्व उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर मेहता ने बताया कि
इसी क्रम में आज मेनारिया समाज समिति के विशेष, अनुभवी, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी, शिक्षाविद – संस्थापक सदस्य, बुजुर्गों ने आज बैठक आयोजित कर कई पद के प्रत्याशी की आपसी सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनावों को निर्विरोध करवाने के लिए बैठक में चर्चा करके विचार विमर्श किया l
