Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट एवीपी एकेडमी में बुधवार को गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन और महापुरुष जयंती उत्सव मनाया गया, जिसमें उत्कृष्ट आठ विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और संस्था प्रधान शिखा उपाध्याय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रमुख सीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, गायत्री जैन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं का तिलक और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। महिला अध्यक्ष सीता अग्रवाल ने गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन पर अपना उद्बोधन दिया और संस्कारवान भारत की महत्ता बताई। संस्था प्रधान शिखा उपाध्याय ने इस अवसर पर परिषद द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा परिषद के कार्यों तथा सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
