Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़, 26 सितंबर। राष्ट्रीय लोक अदालत 28 सितंबर (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में विवादों के निपटारे की एक वैकल्पिक व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य विवादों का अधिक से अधिक राजीनामा का प्रयास कर शीघ्र और सुलह के आधार पर निपटारा करना है।
