सोलर सिस्टम निःशुल्क ठीक करने का आदेश

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। परिवादी सुन्दर बाई खारोल, नारायण लाल खारोल फलासिया जोजरो का खेडा तहसिल भूपालसागर जिला चित्ताडगढ मे अधिवक्ता भगवत सिंह गिलूण्डिया, कुलदीप सुहालका राजकूमार वैष्णव के द्वारा परिवाद पेश किया गया की परिवादी ग्राम जाजरो का खेडा परिवादी के खेत पर दिनांक 17/12/2019 को 1,50,000 रूपये में विपक्षी एक डिलर श्रीराम मशनरी मार्ट से सोलर पेनल लगवाया और कुल 1,50,000 रूप्ये अदा किये उक्त सोलर पेनल का कनेक्शन पर 5 वर्ष की गारन्टी व वारंटी दी गई थी परन्तु यह सोलर पेनल शुरू से ही सूचारू रूप से नही चल पाया और इस सोलर पैनल मे पुरानी मशीन व पाटर्स लगा दिये जिसे कुछ समय बाद ही सोलर पैनल बंद हो गया था जिससे परिवादी के खेत की फसल गेहूं की फसल खराब हो गई विपक्षी ने जवाब प्रस्तुत किया था कि सोलर पैनल कि वारन्टी दी जाती है और 30,000 रूपये भी बकाया रखे फिर भी कम्पनी मे शिकायते भी दी गई थी लेकिन वहा से सोलर सिस्टम दरूस्त नही किया गया था अध्यक्ष प्रभुलाल आमेटा, सदस्य राजेश्वरी मीणा एवं  अरविन्द कुमार भट्ट द्वारा दोनो पक्षो के बहस सुनने के प्रस्ताव विपक्षी 1 के विरूद्ध श्रीराम मशीनरी मार्ट के विरूद्ध सोलर सिसटम को 2 माह मे रिपेयर करे और ठिक करने की रसीद प्राप्त करे और परिवाद व्यय के 2100 रूपये दिलाये जाने का आदेश सुनाया।