बाबा रामदेव का वार्षिक मेला

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। आबूरोड किवरली मैं सुकड़ी नदी के किनारे स्थित बाबा रामदेव मंदिर में गुरुवार को बाबा रामदेव का वार्षिक मेला भरा जायेगा जिसमें सुबह रामापीर की महा आरती की जाएगी उसके बाद दिनभर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मेले में आसपास के गांवों के भक्त भाग लेंगे जिसमें आमथला कारौली पांडुरी देलदर वाडा ओर कासिद्र के ग्रामीण भाग लेंगे मेले में प्रसादी के लाभार्थी भरत कुमार पुत्र सवाराम प्रजापत निवासी कलापुरा सिरोही जो वर्तमान में सूरत में निवास करते हैं इनके प्रेरणा स्रोत पन्यास इंद्र रक्षित महाराज रहे रामदेव मंदिर का गत वर्ष पुन निर्माण व मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किवरली निवासी भरत कुमार पुत्र हेमाराम माली द्वार की गई थी।