Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
नायक समाज के आराध्य देव के जन्मोत्सव पर वाहन रैली का होगा आयोजन
निम्बाहेड़ा। नगर में आज अम्बामाता मंदिर परिसर में बनी सराई में नायक समाज की बैठक संपन्न हुई!
अखिल भारतीय क्षेत्रीय नायक महासभा मेवाड़ जिला अध्यक्ष हिरालाल व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियो के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नायक समाज के आराध्य देव व लोक देवता श्री श्री 1008 पाबूजी महाराज, चंदा, ढेमाजी का जन्मोउत्सव 12 सितंबर को मनाया जाएगा जिसको लेकर के समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
सुरेश नायक ने बताया कि हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी नायक समाज के आराध्य देव व लोक देवता श्री श्री 1008 पाबूजी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ में मनाया जाएगा!
जन्मोत्सव जिले के राशमी क्षेत्र में बारू ग्राम में स्थित पवित्र देव स्थान श्री पाबूजी महाराज के मंदिर पर मनाया जाएगा!
12 सितंबर को संपूर्ण जिले से नायक समाज द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जो मंदिर परिसर के यहां पर आकर के सभी वाहन रैली का समापन होगा।
वाहन रैली के पश्चात मंदिर परिसर में आराध्या देव की पूजा अर्चना की जाएगी वहीं रात्रि का जागरण किया जाएगा।
निंबाहेड़ा से वाहन रैली दशहरा मैदान से सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्क से होते हुए जिला कलेक्ट्री एवं पांडोली चौराहा से बारू गांव पहुंचेगी वहीं इस रैली का समापन होगा।
इस अवसर पर बड़ीसंख्या में नायक समाज के वरिष्ठ जन व कार्यकर्ता एवं सामाज गण उपस्थित रहे!
