ए यू स्माल फाइनेंस द्वारा बुधपुरा स्कूल में बैग वितरित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। भदेसर उपखण्ड के नपानिया पीईईओ के अधिनस्थ राउप्रावि बुधपुरा में आज ए यू स्माल फाइनेंस बैक के सौजन्य से प्राथमिक कक्षाओं के बालक बालिकाओं को स्कूल बैग्स और नोट बुक्स वितरित किए गए । ग्राम पंचायत नपानिया अधिनस्थ विद्यालयों में कुल 196 बैग्स का वितरण किया जा चुका है।इस नेक कार्य में सुलतान सिंह पलसानिया हेड ऑफ स्वदेश बैंकिंग ए यू बैंक, सिद्धार्थ सक्सेना शाखा प्रबंधक ए यू बैंक चित्तौड़गढ़ , शिशुपाल ताखर ए यू बैंक एवम शंकर लाल जाट अध्यापक रा ऊ प्रा वि खोखरिया खेड़ी का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय विद्यालय में ऑटोमैटिक डिजिटल स्कूल बेल का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपानिया पचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल लुहाडिया, एस एम सी उपाध्यक्ष नेपाल सिह चोहान , खोखरिया खेडी प्रधानाध्यापक रामनिवास गुर्जर, शंकर लाल जाट, भगवान लाल रेगर, हिरालाल जाट, एवं अध्यक्षता सस्था प्रधान नारायण लाल कुमावत द्वारा की गई। ।
पीईईओ श्याम लाल लुहाडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि डिजिटल बेल से समय का सही प्रबंधन होगा तथा बच्चे बैग एवं नोट बुक प्राप्त कर खुशी अनुभव करेंगे तथा नामांकन में वृद्धि होगीतथा ए यू फाइनेंस बैक को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
सस्था प्रधान नारायण लाल कुमावत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। गुप्त भामाशाह द्वारा डिजिटल बेल देने एवं ए यू स्माल फाइनेंस बैक को विद्यालय में बैग एवं नोट बुक वितरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस से बालकों नियमित विद्यालय आने में रुचि पैदा होगी।
इस अवसर पर शिक्षक बालुलाल सालवी, सतीश कुमार एवं मीना सामरिया आदि उपस्थित थे।