अग्रवाल समाज की आगामी अग्रसेन जयंती को लेकर साधारण बैठक सम्पन्न:नेमीचंद

 

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

सिरोही। आबूरोड में आज अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट की साधारण बैठक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, महामंत्री शंभूलाल अग्रवाल,उपाध्यक्ष मुरारीलाल जीअग्रवाल,मंत्री प्रदीप मित्तल,कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल,ऑडिटर अखिलेश अग्रवाल के सानिध्य में सम्पन्न हुई
सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारियो द्वारा अगृसेन महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,समाज के महामंत्री शंभूलाल अग्रवाल ने मंच संचालन करते हुए बताया की हर साल अग्रसेन जयंती पे एक से एक कार्यक्रम होते हे,जिसके लिए हम उक्त कार्यकर्म के संयोजक नियुक्त करते हे।
इस क्रम में आने वाली अग्रसेन जयंती को लेकर सर्व सम्मति से निम्न संयोजको की नियुक्ति की जाती है।
झांकी प्रतियोगिता के सतीश चंद्र गोकुल चंद,शोभायात्रा के विशाल रामगोपाल,प्रसाद वितरण के मुरारीलाल बाबूलाल ,क्रिकेट प्रतियोगिता के विशाल अग्रवाल(चीकू),चित्रकला के जगदीश ओरिया,रथ सजावट के अरविंद गर्ग,शिक्षा का सम्मान के सचिन अशोक गर्ग,महा आरती के शैलेश ओरिया,म्यूजिकल चेयर दौड़ के राजेन्द्र गोयल,हवन के अजय कुमार बाबूलाल, शिशू स्वास्थ्य प्रतियोगिता के डॉ कमल बंसल,फेस ऑफ अग्रवाल के आशीष गर्ग,बच्चो के सांस्कृतिक प्रतियोगिता के महेंद्र गुप्ता,नरेंद्र बालकिशन,स्लो स्कूटर दौड़ के शैलेश जैन,कवि सम्मेलन के रतन लाल  गोयल,निबंध प्रतियोगिता के मुकेश मातादीन,बालक/बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के पवन अग्रवाल,रक्तदान कार्यक्रम के मनीष सिंघल, स्लो साईकल दौड़ के विवेक गुप्ता,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सतीश राधेशयम को बनाया।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल ने कहा आने वाली अग्रसेन जयंती महोत्सव को हमे हमेशा की भाति बड़ी धूमधाम से मनानी है ,साथ ही जयंती में होने वाली वाहन रैली और शोभा यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए हमे आज से ही लगना होगा। एवम सभी कार्यक्रमों के संयोजको को अपने अपने कार्यक्रमों में आज से ही लग जाना चाहिये
मीडिया प्रभारी दिपेश सिंघल एवम मनीष सिंघल ने बताया इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,गिरधारीलाल मित्तल,पूर्व महामंत्री रामगोपाल गोयल,पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल,प्रमोद जैन,आश्विन गर्ग,महेंद्र गुप्ता,कैलाश एरेन,नरेंद्र अग्रवाल,सागर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,शैलेश ओरिया,हरीश गोयल,गोविंद अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Recent Posts