हर्षोउल्लास के साथ मनाया भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उन्हें तिलक लगाया, तो भाइयों ने भी राखी के बदले उनकी सुरक्षा का वायदा करते हुए उपहार दिए।सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी खुशहाली व लंबी उम्र की कामना की। हालांकि इस बार सुबह से ही रक्षाबंधन पर भद्रा काल का साया होने के कारण दोपहर करीब दो बजे के बाद ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर हर जगह विशेष उत्साह दिखाई दे रहा था। अन्य त्योहारों की अपेक्षा रक्षाबंधन का त्यौहार व्यक्तिगत होने के कारण लोगों में खासा उत्साह बना हुआ था। बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा खासी रौनक थी और हर जगह खरीददारों की भीड़ जमा थी।
रक्षाबंधन पर्व की महत्ता को देखते हुए बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए महंगी से मंहगी राखी खरीदी तो भाइयों ने भी उपहार खरीदे। ज्वैलरी शोरूम पर भी खरीदारों की भीड़ दिन भर जुटी रही। राजस्थान रोडवेज एवं निजी बसों में भी महिलाओं की खासी भीड़ भाड़ रही। सरकार के आदेशानुसार रोडवेज बसों में
महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया गया। वही निजी वाहन चालकों ने रक्षाबंधन के अवसर पर सवारियों की अधिक संख्या व जरूरत को देखते हुए जमकर चांदी कूटी। बहनों ने रेशम एवं कच्चे धागे के साथ धातु से बनी राखियां भी खरीदी। मिठाई, गिफ्ट की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही।

Recent Posts