स्कुल में पोषाहार चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफतार व एक नाबालिग डिटेन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं सुनील कुमार जाखड पुलिस उपअधीक्षक वृत पीपलखूंट के मार्ग दर्शन में थानाधिकारी घण्टाली सोहनलाल उप निरीक्षक की टीम द्वारा दिनांक 21.06.2024 को थाना घण्टाली पर दर्ज हुए प्रकरण संख्या 81/2024 धारा 379 भादस में अभियुक्त 01. सोहनलाल पिता रंगजी उम्र 23 साल जाति चरपोटा निवासी परवी पाडा पीपलदा थाना घंटाली व 02. देवीलाल पिता कानिया उम्र 19 साल जाति डामोर निवासी गढ़ा थाना घंटाली जिला प्रतापगढ राज, व एक नाबालिग को डिटेन कर पुछताछ की गई जिस पर तीनो ने अपराध करना स्वीकार किया जिस पर दो अभियुक्त को गिरफतार कर नाबालिग को डिटेन किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी भैरूलाल पिता प्रतापसिंह उम्र 37 साल जाति मीणा पेशा नौकरी
निवासी लापरियारूण्डी थाना सालमगढ हाल वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. लिलीया थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ ने थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि घटना दिनांक 21.06.2024 को रा.उ.मा.वि. लिलीया में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा ट्यूबवेल में लगी मोटर व वितरण के लिए आई दो साईकिले व कमरे में रखा पोषाहार चावल व गेहुं चुरा कर ले गये । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 81/2024 धारा 379 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 28.06.224 को पुलिस थाना घण्टाली टीम को सूचना
मिली की थाना घण्टाली के प्रकरण संख्या 81/2024 धारा 379 भादस में अनुसंधान करके अभियुक्त 01. सोहनलाल पिता रंगजी उम्र 23 साल जाति चरपोटा निवासी परवी पाडा पीपलदा थाना घंटाली व 02. देवीलाल पिता कानिया उम्र 19 साल जाति डामोर निवासी गढ़ा थाना घंटाली जिला प्रतापगढ को पुछताछ करने के बाद सोहनलाल व देवीलाल को गिरफ्तार किया व नाबालिग को डिटेन कर तीनो के कब्जे से चोरी किया गया पानी की मोटर, दो साईकिले व 50 किलो पोषाहार गैंहु व 50 किलो पोषाहार चावल बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया ।

गिरफतार अभियुक्त 01. सोहनलाल पिता रंगजी उम्र 23 साल जाति चरपोटा निवासी परवी पाडा पीपलदा थाना घंटाली व 02. देवीलाल पिता कानिया उम्र 19 साल जाति डामोर निवासी गढ़ा थाना घंटाली जिला प्रतापगढ राज।