Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। कार्यालय उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग प्रतापगढ़ में 29 जून 2024 को 18 वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन जिला कलक्टर डा अंजली राजोरिया के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र जोशी, वरिष्ठ विधि अधिकारी जितेन्द्र कुमार जोशी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश गिरी गोस्वामी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रो पी सी महालनोबीस के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उपनिदेशक सांख्यिकी जगदीश कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में सांख्यिकी के पितामह प्रो पी सी महालनोबीस के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस वर्ष कार्यक्रम के विषय यूज ऑफ डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग पर अतिथियों ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुमावत द्वारा विभागीय कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में डाटा की उपयोगिता विषय पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।
सेवानिवृत सांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र जोशी, शिक्षाविद् राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा नीति निर्माण में सांख्यिकी विभाग की भूमिका पर उद्बोधन दिया गया। गजेन्द्र डागरिया एवं महेश गिरी गोस्वामी द्वारा दैनिक जीवन से लेकर प्रशासनिक कार्यों में सांख्यिकी डाटा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार सांख्यिकी निरीक्षक एवं आभार सुनील कुमार गौड़ सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रतापगढ़ जिले के सांख्यिकी विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
