लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी को हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को दुसरी बार दिया ज्ञापन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।

प्रतापगढ़। जिले में गांव वासियों ने दिया ज्ञापन और बताया कि लगातार कई दिनों से ग्राम पंचायत उठेल में ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमावत के कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों में उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है एवं उसकी शिकायत की गई है उसके बावजूद भी ना कोई कार्रवाई की गई और ना ही उसको ग्राम पंचायत से हटाया गया है। ग्राम पंचायत की आम जनता ग्राम विकास अधिकारी के कार्यों से संतुष्ट नहीं है ग्राम विकास अधिकारी समय पर ग्राम पंचायत कार्यालय में भी उपस्थित नहीं रहता है साथ ही लोगों के साथ चिड़चिड़ा व्यवहार करता है और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही करता है।
20 अप्रैल को कुंवरी पति रावजी की मृत्यु हो गई थी परिजनों ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए थे उसके बावजूद भी अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया नाही कोई कमी बताई गई ताकि संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी बना सके।
इस संबंध में पूछा जाता है तो संतोष पर जवाब ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नहीं दिया जाता है और ना ही ग्राम विकास अधिकारी पंचायत में समय पर मिलते हैं।
ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम विकास अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा में काम स्वीकृत नहीं कर कर रहे है इसके साथ ही साथ लापरवाही करने से जन कल्याणकारी योजनाएं भी आम जनता तक नहीं पहुंच रही है इस संबंध में ग्राम पंचायत उठेल के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश निनामा ने मुख्य जिला कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़ को फोन पर अवगत करवाया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्या निराकरण को लेकर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। लापरवाह ग्राम विकास अधिकारियों को हटाने के लिए पूर्व में सरपंच संघ भी ज्ञापन दे चुका है। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि तत्काल प्रभाव से अगर ग्राम विकास अधिकारी को नहीं हटाया तो ग्राम पंचायत में तालाबंदी करके बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसमें जो भी नफा नुकसान होगा उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।