Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह।
प्रतापगढ़। जिले के गांधी चौराहे पर जलाया राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला। पुतला दहन करने के बाद बताया कि आप सभी को जानकारी होगी ही कि राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आदिवासी हिंदू है और जो हिन्दू नहीं है उनका DNA जांच कराने आदि जैसे बयान देकर पूरे देश के आदिवासियों के धर्मपूर्वी संस्कृति, परम्परा एवं पहचान को ठेस पहुंचाई है। आज तक के इतिहास में आदिवासियों ने कभी किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया है आदिवासी सभी धर्मों का सम्मान करता है लेकिन आदिवासी की अपनी पारम्परिक जीवन शैली है जो किसी धर्म से मेल नहीं खाती है। भारत के संविधान में भी हिन्दू मैरिज एक्ट 1955 में भी यही कहा गया है कि शिड्यूल ट्राइब पर हिन्दू मैरिज एक्ट लागू नहीं होगा। धारा 342 में भी अनुसूचित जनजातियों के लिए पृथक कानून का हवाला है। देश के सुप्रीम कोर्ट में भी समता जजमेंट में भी स्पष्ट है कि आदिवासी किसी भी धर्म का भाग नहीं है इसलिए आदिवासी समाज के लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इसका मतलब यह नहीं की वे हिन्दू या अन्य धर्म के हो गए।
शिक्षामंत्री रहते हुए एक व्यक्ति इस तरह का बयान देता है जिससे हमारे पूरे समुदाय का अपमान हुआ है।
में राष्ट्रीय संयोजक दिनेश रोत भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा शिक्षामंत्री के बयान का न केवल पूर्ण विरोध करता हूँ बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के साथ दिनांक 24 जून 2024 को ज्ञापन देकर माफी मांगने व मंत्री पद से इस्तीफा देने हेतु संगठन के ब्लॉक व जिला स्तर के कार्यकारिणी को आव्हान करता हूँ।
