श्री पंचमुखी बालाजी महाराज स्थापना दिवस के अवसर पर रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन

 

Voice of Pratapgarh News @

प्रतापगढ़। धमोत्तर पंचायत समिति के श्री पंचमुखी बालाजी महाराज राती घाटी दूधली टांडा में मंगलवार को श्री पंचमुखी बालाजी महाराज की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन विदी विधान के साथ सम्पन्न किया गया। गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि इस अवसर पर भव्य रूप से बालाजी महाराज का चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर कई श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।