नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रोता

 

Voice of Pratapgarh News @ किशोर कुमार छाबड़ा

प्रतापगढ़। शहर के दीपेश्वर तालाब रोड पर इंदिरा कॉलोनी स्थित नरसिंह घाट पर आयोजित हो रही साप्ताहिक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 18 मई से 24 मई तक हो रहा है। आज कथा के चौथे दिवस पर कथा वाचक स्वामी सत्यानंद सरस्वती वृंदावन धाम वालों के मुखारविंद से इस कथा का श्रवण पान हो रहा है आज की कथा में राजा हरिश्चंद्र राम जन्म गज ग्राह एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा को विस्तार पूर्वक श्रवण करवाया एवं श्री कृष्ण जन्म हुआ। कथा में वासुदेव की झांकी का मंचन किया गया व कृष्ण जन्म पर श्रद्धालु झूम उठे एवं पुष्पों की वर्षा कर आनंदित हो उठे एवं बधाई गीत गाने लगे जो कि ऐसा सुंदर दृश्य देखने लायक था एवं स्वामी ने कहा जब-जब धरती पर धर्म की हानि होने लगती है तो प्रभु लेते हैं अवतार जहां प्रकाश आता है तो वह अंधकार को भागना पड़ता है अपने दुख सतगुरु एवं परमात्मा के आगे प्रकट करने चाहिए जैसे भाव होते हैं वैसे ही विचार उत्पन्न होते हैं। एवं गौ माता की हमेशा सेवा करनी चाहिए गौ माता के शरीर में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौ माता की सेवा करना चारों धाम की यात्रा करने के समान है अच्छा काम करो तो रास्ता अपने आप खुल जाता है नम्रता से कर्म रूपी फल परमात्मा को अर्पण करो तो जीवन में आनंद ही आनंद आ जाएगा कथा को श्रवण करने आसपास गांव के क्षेत्र से एवं शहर से नामी सहित आम आदमी कथा को श्रवण करने आ रहे। कल पांचवें दिन की कथा में कृष्ण बाल लीला वामन अवतार माखन चोरी राधा कृष्ण मिलन एवं महारा श एवं 56 भोग की झांकी का मंचन किया जाएगा।