Voice of Pratapgarh News @ महेश कुमार गुप्ता।
दौसा। ब्राइट यूथ लालसोट द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए लालसोट क्षेत्र में परिंडे लगाए गए साथ ही
ब्राइट यूथ लालसोट लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले बालकों को परिंडे वितरण किये गयें एवं लोगों से अधिक से अधिक परिंडे लगाने की अपील की जिससे बेजूबां पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकें। गोपी चौंडियावास ने बताया कि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र संतुलित रखने में पेड़ पौधों के साथ ही पक्षियों की भूमिका अहम होती हैं , लेकिन मानवीय हस्तक्षेप के कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है। गर्मीयों का मौसम विशेषकर पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद रहता है, इन्हें बचाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। सभी को कम से कम एक परिंडा पानी का और दाना भरकर छायादार जगह पर रखे तो पक्षियों को काफी राहत मिलेगी।इस पुण्य कार्य में प्रकाश बिलोना,लोकेश निर्झरना, मुकेश रालास, भरत ,प्रवीण, रामप्रसाद झांपदा, विक्रम इंदावा, रामखिलाड़ी चौंडियावास , राकेश मिर्जापुरा सहित सभी ने सहयोग किया।
