खुदा की इबादत में झुके सिस ,मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की मांगी दुआएं

ईद उल फितर धूमधाम से मनाया लालसोट में ईदगाह मस्जिद में अदा की ईद की नमाज

Voice of Pratapgarh News@ महेश कुमार गुप्ता।

दौसा। रमजान के पवित्र माह में लगातार 30 दिन रोजे रखने के बाद आज ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर लालसोट की ईदगाह मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई ,ईद उल फितर के इस मुकद्दस मौके पर हामिद हाफिज ने नमाज अदा करवाई नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस अवसर हामिद हाफिज ने कहा कि हमारे शहर में ,हमारे प्रदेश में और हमारे देश में अमन चैन कायम रहे ,भाईचारा बना रहे , यही दुआ है, सभी को ईद उल फितर पर दिली मुबारकबाद।

आपको बता दे की ईद उल फितर का त्योहार धर्म समाज और आदर्शों को अपनाने के साथ-साथ दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती और उल्लास बनाने का एक मौका है। यह त्यौहार सभी लोगों को एक साथ मिलकर जीने का एक मौका देता है वह दिल की खुशी और दोस्ती की भावनाओं से भर देता है।

इस्लामीक मान्यता के अनुसार पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी, इस जीत की खुशी में उन्होंने सबका मुंह मीठा करवाया गया था कहते हैं कि इसी दिन को मीठी ईद या ईद उल फितर के रूप में मनाया जाता है।

ईद उल फितर शवाल माह का प्रारंभ कहा जाता है, जो मुस्लिम (चंद्र )कैलेंडर में दसवां महीना है। ईद के चांद के दीदार के बाद ईद के जश्न से ही इस माह की शुरुआत हो जाती है । इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।