Voice of Pratapgarh News@ , किशोर कुमार छाबड़ा।
प्रतापगढ़। प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी सिंधी समाज सेवा समिति द्वारा झूलेलाल जयंती धूमधाम के साथ व विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ मनाई गई। यह आयोजन सिंधी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष थावरचंद लोहाना के नेतृत्व में मनाया गया समाज के प्रवक्ता किशोर कुमार छाबड़ा ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे अभिषेक एवं श्रृंगार आकर्षक प्रतिमाओं को किया गया एवं विद्वानों द्वारा पूजा अर्चना की गई प्रातः 9:00 बजे विशाल वाहन रैली श्री झूलेलाल के जयकारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। वाहन रैली के झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर महा आरती का आयोजन हुआ उसके पश्चात बहराना साहब की ज्योत विधि विधान के साथ प्रज्वलित की गई एवं बहराना साहब की ज्योत के समक्ष देश के हर कोने में अमन चैन सुख शांति एवं भाईचारे की अरदास की गई। इसके पश्चात महिलाओं और पुरुषों ने जमकर भगवान झूलेलाल के जय कारे लगा कर नाचते गाते रहे। इसके पश्चात कोल्ड ड्रिंक और भोजन वितरित किया गया इसी के अंतराल में जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किया गया। शाम को 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ नि काली गई जो की झूलेलाल मंदिर से चलकर घमोतर दरवाजा से गोपालगंज सूरजपोल चौराहा सदर बाजार लोहार गली देवगढ़ दरवाजा से चलकर पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां पर बहराना साहब की ज्योत को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद नजदीक के कुंड में अरदास के साथ विसर्जित किया एवं मंदिर में महिलाओं व पुरुषों द्वारा भगवान झूलेलाल के समक्ष नृत्य कर भजन-कीर्तन करते झूम उठे। यह आयोजन रात को 9:00 बजे तक चला अंत में बच्चों द्वारा स्टेज पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इसके पश्चात बच्चों को सम्मानित किया गया एवं अंत में प्रसादी भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को समाज द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव अर्जित किया गया।
