गांव बोरदिया में युवाओं ने किया 53 यूनिट रक्तदान

Voice of Pratapgarh News @

प्रतापगढ़। गांव बोरदिया में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरनोद तथा समाज सेवी ठा. दलपत सिंह चौहान बोरदिया की 13 वीं के कार्यक्रम के उपलक्ष में चौहान परिवार तथा गांव के युवाओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में परिवार जनो तथा गांव के युवाओं व महिलाओं द्वारा 53 यूनिट रक्तदान किया।
करणी सेना के संभाग सचिव रविराज सिंह चौहान ने बताया कि हमारे दादाजी स्वर्गीय दलपत सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरनोद रहे तथा समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहे। ऐसे पुण्यात्मा की स्मृति में रक्तदान करने का विचार करके चर्चा की गई, गांव के युवा साथियों के साथ निर्णय लिया तथा ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के साथ चर्चा कर के रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गांव में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, अतः लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया तथा 53 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया।

इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सत्यनारायण भट्ट, प्रदेश संरक्षक मधुसूदन शर्मा सतीश साहू, संजय जैन, राजेश जैन, कमलेश नागर, राजेंद्र माली, सुरेश शर्मा, पुष्पेंद्र मोदी , भाजपा नेता नरेंद्र सिंह आंबीरामा, मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार, इकाई अध्यक्ष मोहित जमादार, भानुप्रताप सिंह चौहान , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तूफान सिंह भाटी, पुष्कर पाटीदार, राजेंद्र सिंह आंबिरामा, ईश्वर सिंह भचुंडला, रतन सिंह चौहान, महिपाल सिंह चौहान, नारायण सिंह चौहान, ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के , डॉ. दिलीप कुमार, इम्तियाज हुसैन, सुभाष मीणा, चेतन सिंह भाटी, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।