गांधी चौराहे पर रोपा गया होलिका दहन का (डांडा) झंडा

Voice of Pratapgarh News 

प्रतापगढ़।  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गांधी चौराहे पर होलिका दहन का झंडा (डांडा) रोपा गया यह झंडा बागरी समाज के जो की पुराने वस्त्र गांधी चौराहे पर बेचते हैं उनके द्वारा यह होलिका दहन का ऐतिहासिक कार्यक्रम किया जाता है। शहर के नामी व्यापारी एवं व्यापारीयों द्वारा अपनी स्वेच्छा से जो भी योगदान इनको देते हैं और कुछ अपने भी समाज द्वारा राशि मिलाते हैं। यहां होलिका दहन शुभ मुहूर्त पर किया जाएगा होलिका दहन का मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां होली को सजाने में करीब चार-पांच घंटे लगते हैं बैलून आकर्षक डेकोरेशन पुष्प मालाए वगैरा लगाई जाती है एवं जमीन पर स्लोगन भी लिखा जाता है जो की आम आदमी तक अच्छा संदेश पहुंचे होली का दहन के समय शहर के सैकड़ो की भीड़ इस होली का दहन को देखने के लिए इकट्ठा रहती है।